0510-2730666 igfri.director@gmail.com
ICAR Logo

भा.कृ.अनु.प.- भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झाँसी

ICAR - Indian Grassland and Fodder Research Institute, Jhansi

IGFRI Logo

“Pioneering Grassland and Fodder Research for Sustainable Livestock Development”

भा.कृ.अनु.प. - भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान

संस्थान का इतिहास

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान की स्थापना सन् 1962 में “भारतीय चरागाह अनुसंधान संस्थान” के नाम से की गई थी। पशुधन को गुणवत्तायुक्त चारा उपलब्ध कराने हेतु संस्थान ने चरागाह एवं चारा फसल संबंधी अनुसंधान की दिशा में कार्य प्रारंभ किया। सन् 1965 में इसका नाम परिवर्तित कर “भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान” रखा गया। सन् 1970 से संस्थान अखिल भारतीय समन्वित चारा फसल परियोजना का संचालन कर रहा है। संस्थान का मुख्यालय झांसी (उत्तर प्रदेश) में स्थित है तथा इसके चार क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र अविकानगर (राजस्थान), धारवाड़ (कर्नाटक), पालमपुर (हिमाचल प्रदेश), एवं श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में कार्यरत हैं।

ICAR – Indian Grassland and Fodder Research Institute (IGFRI), Jhansi

History of IGFRI

ICAR-Indian Grassland and Fodder Research Institute (IGFRI) was established in 1962 as the “Indian Grassland Research Institute” to address the need for quality fodder for livestock. The institute began focused research on grassland and fodder crops. In 1965, it was renamed as the “Indian Grassland and Fodder Research Institute.” Since 1970, IGFRI has been coordinating the All India Coordinated Research Project on Forage Crops. The headquarters is located in Jhansi, Uttar Pradesh, with four regional research centres at Avikanagar (Rajasthan), Dharwad (Karnataka), Palampur (Himachal Pradesh), and Srinagar (Jammu & Kashmir).