0510-2730666 igfri.director@gmail.com
ICAR Logo

भा.कृ.अनु.प.- भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झाँसी

ICAR - Indian Grassland and Fodder Research Institute, Jhansi

IGFRI Logo

“Pioneering Grassland and Fodder Research for Sustainable Livestock Development”

भा.कृ.अनु.प. - भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान

संस्थापन एवं उद्देश्य

भारत सरकार ने देश के पशुधन को पोषक गुणवत्ता युक्त हरा–सूखा चारा उपलब्ध कराने एवं चरागाहों के समुचित प्रबन्धन हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान की स्थापना वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झाँसी में की, जिसे "ग्रासलैण्ड" के नाम से जाना जाता है। संस्थान का प्रमुख उद्देश्य चारा फसलों और घास के मैदानों के सुधार, उत्पादन और उपयोग पर अनुसंधान, तकनीकी प्रसार एवं मानव संसाधन विकास है।

वर्ष 1970 से संस्थान अखिल भारतीय चारा समन्वित परियोजना (AICRP-FCU) का संचालन कर रहा है, जिसमें 23 उपकेन्द्र शामिल हैं। क्षेत्रीय आवश्यकताओं को देखते हुए चार क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र अविकानगर (राजस्थान), धारवाड़ (कर्नाटक), पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) एवं श्रीनगर (जम्मू एवं कश्मीर) में स्थित हैं। संस्थान ISO 9001:2015 प्रमाणित है।

महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ

  • 350 से अधिक उन्नत चारा किस्मों का विकास (100+ जलवायु अनुकूल किस्में)।
  • चरागाह विकास, चारा उत्पादन, संरक्षण, उपयोग एवं पशुधन प्रबंधन पर अनुसंधान।
  • वर्षभर चारा उत्पादन, हाइड्रोपोनिक, अजोला, साइलेज, जैविक चारा, आदि पर तकनीक विकास।
  • बीज बुवाई मशीन, फीड पेलेट मशीन, यूरिया थ्रेसर जैसी मशीनों का विकास।
  • अनेक संस्थानों एवं उद्यमियों से MoU द्वारा तकनीक प्रसार।
  • देश के 28 राज्यों में चारा विकास योजनाएं एवं अनुसंधान कार्य।

प्रमुख किसानोपयोगी परियोजनाएं

संस्था राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं बाह्य वित्त पोषित परियोजनाएं संचालित कर रही है, जैसे NIFTD, आदर्श ग्राम योजनाएं, Unnat Bharat Abhiyan, Farmer FIRST आदि। इन परियोजनाओं में महिला किसानों की सक्रिय भागीदारी है, जिससे चारा उत्पादन, पशुपालन, मशीन उपयोग, बीज प्रसंस्करण इत्यादि में किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

ICAR – Indian Grassland and Fodder Research Institute (IGFRI), Jhansi

Establishment and Objectives

The Government of India established IGFRI under ICAR in Jhansi, the city of Rani Lakshmi Bai, to ensure the supply of nutritious green and dry fodder and promote efficient grassland management. Known as “Grassland”, the institute focuses on forage crop and grassland research, technology dissemination, and human resource development to boost livestock productivity.

Since 1970, IGFRI coordinates AICRP-FCU with 23 sub-centres across India. Four regional centres are located at Avikanagar (Rajasthan), Dharwad (Karnataka), Palampur (Himachal Pradesh), and Srinagar (Jammu & Kashmir). IGFRI is ISO 9001:2015 certified.

Major Achievements

  • Developed over 350 forage varieties, including 100+ climate-resilient types.
  • Research in grassland development, forage production, conservation, utilization, and livestock management.
  • Innovative technologies: year-round forage systems, hydroponics, Azolla, organic fodder, silage, feed blocks, etc.
  • Machinery: seed drills, pellet machines, urea treatment threshers, etc., widely adopted by farmers.
  • MoUs with academic institutions and entrepreneurs for technology transfer.
  • R&D in 28 Indian states for forage improvement and livestock productivity.

Farmer-Oriented Projects

IGFRI leads national/international projects like NIFTD, Model Fodder Villages, Adarsh Gram Yojanas, Unnat Bharat Abhiyan, Farmer FIRST, and NEH projects. These involve farmers, especially women, in fodder production, balanced nutrition, machine use, seed processing, and storage, improving livelihoods and income.